Credit Cards

FTX : इस अरबपति के रातोंरात डूब गए 1 लाख करोड़ रुपये, जानिए कैसे ‘फर्श’ पर आ गया 30 साल का यह दिग्गज

एफटीएक्स के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड की पर्सनल वेल्थ सिर्फ एक ही दिन में 94 फीसदी घटकर 99.15 करोड़ डॉलर रह गई। इसके साथ ही उन्होंने रातोंरात अरबपति का स्टेटस गंवा दिया

अपडेटेड Nov 10, 2022 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
Coindesk के मुताबिक, एफटीएक्स के एक्विजिशन की खबर से पहले Sam Bankman-Fried की नेटवर्थ 15.2 अरब डॉलर (1.24 लाख करोड़ रुपये) थी। उनकी वेल्थ में 14.6 अरब डॉलर (1.19 लाख करोड़ रुपये) की कमी आ चुकी है

FTX CEO Sam Bankman : एफटीएक्स के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड की पर्सनल वेल्थ सिर्फ एक ही दिन में 94 फीसदी घटकर 99.15 करोड़ डॉलर रह गई। इसके साथ ही उन्होंने रातोंरात अरबपति का स्टेटस गंवा दिया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, यह अरबपति को अभी तक हुआ सबसे बड़ा नुकसान है।

हाल में 30 वर्षीय बैंकमैन-फ्राइड ने ऐलान किया था कि उनके क्रिप्टो एक्सचेंज FTX को उनकी राइवल बाइनैंस (Binance) द्वारा खरीदा जा रहा है, जिसके बाद उनकी वेल्थ में खासी कमी देखने को मिली।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म बाइनेंस के हेड चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिये बताया कि उनकी कंपनी एफटीएक्स को खरीदने के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट पर दस्तखत किए हैं, क्योंकि यह एक्सचेंज लिक्विडिटी की खासी कमी की सामना कर रहा है। इस डील के ऐलान के बाद तुरंत झाओ ने इनवेस्टमेंट पर दो लेसन भी शेयर किए थे।


Binance-FTX deal से सहमे निवेशक, BitCoin दो साल के निचले स्तर पर, समझें पूरा मामला

कितनी डूब गई बैंकमैन की दौलत

Coindesk के मुताबिक, एफटीएक्स के एक्विजिशन की खबर से पहले Sam Bankman-Fried की नेटवर्थ 15.2 अरब डॉलर (1.24 लाख करोड़ रुपये) थी। उनकी वेल्थ में 14.6 अरब डॉलर (1.19 लाख करोड़ रुपये) की कमी आ चुकी है।

30 साल के इस अरबपति के लिए यह एक बड़ा झटका है, जिसे सोशल मीडिया पर एसबीएफ (SBF) के नाम से जाना जाता है। फॉर्च्यून मैगजीन ने उन्हें नया वॉरेन बफे (Warren Buffett) बताया था।

FTX की Binance के साथ डील रद्द, CEO Sam Bankman बोले- सभी विकल्पों पर चल रहा है विचार

रात में सिर्फ चार घंटे सोता है यह शख्स

स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल के प्रोफेसर के बेटे और प्रतिष्ठित Massachusetts Institute of Technology (MIT) से ग्रेजुएट इस शख्स ने 2017 में क्रिप्टोकरेंसी में उतरने से पहले वाल स्ट्रीट पर एक ब्रोकर के रूप में काम किया था।

रात में सिर्फ चार घंटे सोने वाले Sam Bankman-Fried मुख्य रूप से क्रिप्टो मनी का बड़ा नाम बन गए थे। उन्होंने अपना पूरा पैसा एनीमल वेलफेयर और ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ जंग में दान करने का संकल्प भी लिया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।