Get App

ब्रिटेन के पूर्व पीएम Boris Johnson को महंगी पड़ गई यह पार्टी, अब सांसदी से भी देना पड़ा इस्तीफा

यूनाइटेड किंगडम (UK) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अब सांसदी भी छोड़ दी है। उन्होंने 9 जून को ब्रिटिश संसद का सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा अपने खिलाफ चल रही एक जांच के विरोध में दिया है। उनके खिलाफ एक जश्न पार्टी को लेकर जांच चल रही थी कि क्या उन्होंने इसे लेकर संसद को गुमराह किया?

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 1:15 PM
ब्रिटेन के पूर्व पीएम Boris Johnson को महंगी पड़ गई यह पार्टी, अब सांसदी से भी देना पड़ा इस्तीफा
ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन का कहना है कि उनके राजनीतिक कैरियर को खत्म करने की कोशिश हो रही है।

यूनाइटेड किंगडम (UK) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अब सांसदी भी छोड़ दी है। उन्होंने 9 जून को ब्रिटिश संसद का सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा अपने खिलाफ चल रही एक जांच के विरोध में दिया है। उनके खिलाफ इस मामले की जांच चल रही थी कि क्या कोरोना महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी की लेकिन इसे लेकर हाउस ऑफ कॉमन्स यानी संसद को गुमराह किया कि लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन हो रहा है। इस पार्टीगेट मामले में उन्होंने संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता इस्तीफा दिया है।

सांसदों पर लगाया 'Kangaroo Court' चलाने का आरोप

ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन को जांच समिति की तरफ से एक गोपनीय पत्र मिला। इसे लेकर उन्होंने अपनी जांच कर रहे सांसदों पर कंगारू कोर्ट की तरह काम करने का आरोप लगाया। बोरिस ने कहा कि उनके राजनीतिक कैरियर को खत्म करने की कोशिश हो रही है। उनका कहना है कि मुट्ठी भर लोग उन्हें मजबूर कर रहे हैं लेकिन उनके पास अपने दावे का कोई सबूत नहीं है। इसके बावजूद बोरिस ने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि सांसद उनकी जांच कर रहे हैं और अगले साल चुनाव होने की संभावना है जिससे पहले कंजर्वेटिव पार्टी में मतभेद दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह 'अभी के लिए' संसद छोड़ रहे हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह फिर से राजनीति में लौट सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें