यूनाइटेड किंगडम (UK) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अब सांसदी भी छोड़ दी है। उन्होंने 9 जून को ब्रिटिश संसद का सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा अपने खिलाफ चल रही एक जांच के विरोध में दिया है। उनके खिलाफ इस मामले की जांच चल रही थी कि क्या कोरोना महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी की लेकिन इसे लेकर हाउस ऑफ कॉमन्स यानी संसद को गुमराह किया कि लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन हो रहा है। इस पार्टीगेट मामले में उन्होंने संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता इस्तीफा दिया है।