Get App

कनाडा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए Good News, सरकार ने किया कई रियायतों का ऐलान

2021 में कनाडा ने 6,20,000 विदेशी स्टूडेंट्स को मौका दिया। सीआईसी न्यूज के मुताबिक, पिछले साल कनाडा ने करीब 4,50,000 नए स्टडी परमिट जारी किए। पिछले साल अगस्त में वर्क परमिट में 23 फीसदी वृद्धि हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 1:28 PM
कनाडा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए Good News, सरकार ने किया कई रियायतों का ऐलान
कनाडा में काम करने वाले लोगों की बहुत कमी हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कनााड में बेरोजगारी दर गिरकर सितंबर में यह 5.2 फीसदी पर आ गई है।

कनाडा सरकार ने विदेशी स्टूडेंट्स के लिए कई रियायतों का ऐलान किया है। इनमें विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने और काम के घंटों की सीमा हटाने जैसे उपाय शामिल हैं। Immigration Refugeers and Citizenship Canada (IRCC) ने इन उपायों के ऐलान किए हैं।

CIC News की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा सरकार ने बताया है कि 2022-23 से स्टडी परमिट वाले रखने वाले फॉरेन स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 7,53,000 पहुंच जाने का अनुमान है। कनाडाई इमिग्रेशन ने एशियाई, अफ्रीकी और फ्रेंच बोलने वालों के लिए स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) का विस्तार करने की संभावनाएं तलाशने पर भी जोर दिया है। एसडीएस एक फास्ट-ट्रैक स्ट्रीम है, जिसके तहत 14 देशों के स्टूडेंट्स को स्टडी परमिट दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : US President Joe Biden को रेस्टॉरेंट ने 50% डिस्काउंट ऑफर किया, उन्होंने बिल का चार गुना चुकाया

IRCC विदेशी स्टूडेंट्स को स्थायी रेजिडेंस सुविधा देने के उपायों पर भी विचार करेगा। खासकर स्किल, एक्सपीरियंस और सही लैंग्वेज लेवल वाले विदेशी स्टूडेंट्स के लिए इन उपायों पर चर्चा होगी। आईआरसीसी इंटरनेशनल स्टूडेंट प्रोग्राम की पारदर्शिता पर काफी जोर देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें