Get App

COVID-19: चीन अब स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर दे रहा जोर, पाबंदियां हटने के बाद कोरोना के फिर तेजी से फैलने की आशंका

COVID-19: पिछले सप्ताह राजधानी बीजिंग के कई क्षेत्रों में पाबंदियां हटाए जाने के बाद से संक्रमण की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 12:04 PM
COVID-19: चीन अब स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर दे रहा जोर, पाबंदियां हटने के बाद कोरोना के फिर तेजी से फैलने की आशंका
Covid-19 in China: COVID-19: चीन ने अस्पतालों को विस्तार देने और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है

चीन (China) में प्रमुख पाबंदियां हटने के बाद पड़ोसी देश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19 cases) के फैलने की आशंका बढ़ गई है। इससे चिंतित चीन ने अस्पतालों को विस्तार देने और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। 'जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy)' के तहत सख्त कोरोना पाबंदियों (Corona Restrictions) के चलते चीन की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लग गई थी और लोग घरों में कैद हो गए थे। लेकिन उग्र विरोध प्रदर्शनों के कारण चीन को प्रतिबंधों को वापस लेना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अब लगातार अस्पतालों और ICU बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। चीन में रविवार को कोरोना के 8,838 नए मामले सामने आए। शीर्ष एक्सपर्ट ने आने वाले दिनों में सैकड़ों-हजारों मामले आने की भविष्यवाणी की है।

बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह राजधानी बीजिंग के कई क्षेत्रों में पाबंदियां हटाए जाने के बाद से संक्रमण की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि देश भर के व्यवसायों और स्कूलों में इसका प्रकोप सबसे अधिक है। बहुत सारे कर्मचारियों के बीमार होने के कारण कुछ रेस्तरां और अन्य व्यवसाय बंद हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को एक कैबिनेट बैठक में अस्पतालों के अधिकारियों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र में 65 साल और उससे अधिक आयु के सभी लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखें।

प्रदर्शन के बाद पाबंदियों में दी गई ढील

चीन ने व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद बुधवार को कोविड-19 से जुड़ी बड़ी पाबंदियों को वापस ले लिया। इसे उस खतरनाक ‘जीरो कोविड’ पॉलिसी खत्म करने की दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है जिसने अर्थव्यवस्था और देशभर में लोगों की आवाजाही को सख्ती से धीमा किया। बदलते हालात और कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के कमजोर पड़ने के मद्देनजर स्टेट काउंसिल या चीन के कैबिनेट ने नए कोविड-19 को लेकर नए उपायों की घोषणा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें