चीन (China) में प्रमुख पाबंदियां हटने के बाद पड़ोसी देश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19 cases) के फैलने की आशंका बढ़ गई है। इससे चिंतित चीन ने अस्पतालों को विस्तार देने और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। 'जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy)' के तहत सख्त कोरोना पाबंदियों (Corona Restrictions) के चलते चीन की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लग गई थी और लोग घरों में कैद हो गए थे। लेकिन उग्र विरोध प्रदर्शनों के कारण चीन को प्रतिबंधों को वापस लेना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अब लगातार अस्पतालों और ICU बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। चीन में रविवार को कोरोना के 8,838 नए मामले सामने आए। शीर्ष एक्सपर्ट ने आने वाले दिनों में सैकड़ों-हजारों मामले आने की भविष्यवाणी की है।