Get App

तिब्बत में चीन करा रहा लोगों का DNA टेस्ट, ड्रैगन करना चाहता है नागरिकों की निगरानी

ह्यूमन राइट्स वॉच की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि तिब्बत प्रेस ने रिपोर्ट किया पूरे तिब्बत और खासतौर से तथाकथित तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन (TAR) के कई कस्बों और गांवों के निवासियों से DNA का मनमाने ढंग से सैंपल लिया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2022 पर 2:49 PM
तिब्बत में चीन करा रहा लोगों का DNA टेस्ट, ड्रैगन करना चाहता है नागरिकों की निगरानी
तिब्बत में चीन करा रहा लोगों का DNA टेस्ट

तिब्बत (Tibet) पर चीन (China) का अत्याचार किसी से छिपा नहीं है। अब ड्रैगन का एक और बड़ा खेल सामने आया है। चीन बड़े पैमाने पर तिब्बत के लोगों का DNA टेस्ट (DNA Test) करा रहा है, ताकि लोगों की निगरानी के लिए उनका बायोलॉजिकल डेटाबेस (Biological Database) तैयार किया जा सके।

ह्यूमन राइट्स वॉच की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि तिब्बत प्रेस ने रिपोर्ट किया पूरे तिब्बत और खासतौर से तथाकथित तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन (TAR) के कई कस्बों और गांवों के निवासियों से DNA का मनमाने ढंग से सैंपल लिया जा रहा है।

इन घटनाक्रमों से सीधा संकेत मिलता है कि चीन, अब अपनी तकनीकी निगरानी में विश्वास रखते हुए अपनी दमनकारी और आधिकारिक नीति को लेकर आगे बढ़ रहा है, जो बायो-सिक्योरिटी की है।

CCP ने जनसंख्या पर काबू पाने के लिए एक एजेंसी के रूप में बायो-सिक्योरिटी को लागू किया है। तिब्बत, पूर्वी तुर्किस्तान और दक्षिणी मंगोलिया के कब्जे वाले इलाकों को ज्यादा टारगेट किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें