तिब्बत (Tibet) पर चीन (China) का अत्याचार किसी से छिपा नहीं है। अब ड्रैगन का एक और बड़ा खेल सामने आया है। चीन बड़े पैमाने पर तिब्बत के लोगों का DNA टेस्ट (DNA Test) करा रहा है, ताकि लोगों की निगरानी के लिए उनका बायोलॉजिकल डेटाबेस (Biological Database) तैयार किया जा सके।
