चीन (China Population) में आबादी 60 साल में पहली बार घटने जा रही है। चीन दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। पिछले चार दशकों में चीन की आबादी 66 करोड़ से बढ़कर 1.4 अरब हो चुकी है। इस साल इसकी आबादी में कमी आने के संकेत हैं। 1959-1961 में पड़े अकाल के बाद यह पहला मौका है, जब चीन की आबादी में कमी आएगी।