Get App

चीन ने जानबूझकर लोगों को Covid-19 से संक्रमित किया, वुहान के वैज्ञानिक का दावा-जैविक हथियार की तरह किया इस्तेमाल

इतना ही नहीं उनके साथियों को यह पता लगाने के लिए कि कौन सा वायरस सबसे अच्छा फैल सकता है, वायरस के चार वेरिएंट दिए गए थे। वुहान के एक शोधकर्ता चाओ शाओ ने इंटरनेशनल प्रेस एसोसिएशन के सदस्य जेनिफर जेंग के साथ एक विशेष इंटरव्यू में ये चौंकाने वाले खुलासे किए। जेनिफर जेंग चीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के बारे में सीधे जानकारी और यूनिक इनसाइट देते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 8:48 PM
चीन ने जानबूझकर लोगों को Covid-19 से संक्रमित किया, वुहान के वैज्ञानिक का दावा-जैविक हथियार की तरह किया इस्तेमाल
कोरोनावायरस को 'जैव हथियार' की तरह इस्तेमाल कर रहा था चीन!

कोरोनावायरस (Coronavirus) आखिरकार कहां और कैसे फैला इसे लेकर कई थ्योरी चल रही हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। इसी कड़ी में वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के एक शोधकर्ता ने Covid-19 को लेकर चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने बताया कि इस वायरस को चीन ने एक "जैव हथियार" (Bioweapon) के रूप में तैयार किया था। इतना ही नहीं उनके साथियों को यह पता लगाने के लिए कि कौन सा वायरस सबसे अच्छा फैल सकता है, वायरस के चार वेरिएंट दिए गए थे।

वुहान के एक शोधकर्ता चाओ शाओ ने इंटरनेशनल प्रेस एसोसिएशन के सदस्य जेनिफर जेंग के साथ एक विशेष इंटरव्यू में ये चौंकाने वाले खुलासे किए। जेनिफर जेंग चीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के बारे में सीधे जानकारी और यूनिक इनसाइट देते हैं।

26 मिनट के इंटरव्यू में, चाओ शाओ ने एक किस्सा सुनाया कि कैसे वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के एक और रिसर्चर शान चाओ ने स्वीकार किया कि उनके सीनियर ने उन्हें कोरोनोवायरस के चार वेरिएंट दिए थे। उन्होंने उनसे टेस्टिंग करने और ये पता लगाने के लिए कहा था कि उनमें से कौन सा सबसे अच्छा है और ज्यादा से ज्यादा प्रजातियों को संक्रमित करने की क्षमता है। साथ ही ये भी पता लगाना कि इंसानों समेत दूसरी प्रजातियों को ये वायरस कितनी आसानी से संक्रमित करता है।

चाओ शाओ ने कोरोना वायरस को "जैव हथियार" भी कहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें