कोरोनावायरस (Coronavirus) आखिरकार कहां और कैसे फैला इसे लेकर कई थ्योरी चल रही हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। इसी कड़ी में वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के एक शोधकर्ता ने Covid-19 को लेकर चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने बताया कि इस वायरस को चीन ने एक "जैव हथियार" (Bioweapon) के रूप में तैयार किया था। इतना ही नहीं उनके साथियों को यह पता लगाने के लिए कि कौन सा वायरस सबसे अच्छा फैल सकता है, वायरस के चार वेरिएंट दिए गए थे।