Credit Cards

चीनी यात्री ने इंस्ताबुल एयर पोर्ट से खरीदी 4 करोड़ रुपये की व्हिस्की, जानिए पूरी डिटेल

यह हाउस ऑफ सनटोरी के इतिहास में सबसे पुरानी सिंगलमाल्ट व्हिस्की है, जिसे 1960 में बनाया गया है

अपडेटेड Jan 16, 2022 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
इंस्ताबुल एयर पोर्ट पर बिकी 4 करोड़ रुपये की व्हिस्की

व्हिस्की (whiskey) कीमत में तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन आज हम एक ऐसी व्हिस्की कीमत बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं। दरअसल, इंस्ताबुल एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री स्टोर से सिंगल माल्ट जापानी व्हिस्की (single malt Japanese whiskey) की दुर्लभ बोतल को 4.14 करोड़ रुपये में बेचे गया है।

इस दुर्लभ व्हिस्की की बोतल को खरीदने वाला एक चीनी यात्री है। 55 साल पुरानी यामाजाकी (Yamazaki ) नाम की इस व्हिस्की को दिसंबर 2021 से एयरपोर्ट के यूनीफ्री ड्यूटी फ्री (Unifree Duty Free) आटलेट पर बेचने के लिए रखा गया था। इस बात की जानकारी एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की मैग्जीन एयरपोर्ट वर्ल्ड (Airport World) से मिली है।

इस बोतल पर ग्राहकों की बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया गया थ।। आठ ग्राहकों ने इसके लिए वैलिड ऑफर पेश किया, जिसे बाद में चीन के ग्राहक ने इस बोली को जीत लिया। यूनिफ्री ड्यूटी फ्री (Unifree Duty Free) के CEO अली सेनर (Ali Senher) ने कहा कि हमें खुशी है कि यह रिकॉर्डतोड़ बिक्री हमारे स्टोर पर हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इस बिक्री से पता चलता है कि रिटेल सेक्टर के लिए स्पेशल प्रोडक्ट बेहतर नतीजे हासिल करने में मदद कर सकते हैं। इंस्ताबुल एयरपोर्ट ग्राहकों के लिए बेहतर जगह है।

भारतीय मूल के प्रोफेसर सौमित्र दत्ता बने ऑक्सफोर्ड बिजनेस स्कूल के डीन, आनंद महिंद्रा सहित कई लोगों ने दी बधाई


यह हाउस ऑफ सेटोरी के इतिहास में सबसे पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की है। इसे 1960 में सनटोरी (Suntory) के फाउंडर शिनजिरो तोरी (Shinjiro Torii) की देखरेख में बनाया गया है। साल 2020 में जापान में लॉटरी सिस्टम के जरिए इसकी 100 बोतलें जारी की गई हैं। इसके बाद साल 2021 में इसकी रिलीज पर विस्तार किया गया है। बाकी दुनिया के लिए भी 100 बोतलों का लिमिडेट ऑफर पेश किया गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।