Get App

Coinbase के पूर्व मैनेजर के भाई को क्रिप्टो फ्रॉड में 10 महीने की जेल, जानिए कैसे कमाए थे करोड़ों

Coinbase Global Inc : कॉइनबेस ग्लोबल इंक के एक पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर के भाई को मंगलवार को एक मामले में 10 महीने की सजा सुनाई है। दरअसल, यह मामला एक गोपनीय सूचना पर ट्रेड की योजना में उसकी भूमिका से जुड़ा है जब क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एक नया टोकन लिस्ट करने जा रहा था। इस शख्स का नाम निखिल वाली (Nikhil Wahi) है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2023 पर 9:47 AM
Coinbase के पूर्व मैनेजर के भाई को क्रिप्टो फ्रॉड में 10 महीने की जेल, जानिए कैसे कमाए थे करोड़ों
प्रोसिक्यूटर्स का दावा है कि जुलाई 2021 और मई 2022 के बीच Nikhil Wahi ने अपने भाई के टिप्स का फायदा उठाने के लिए कुछ अनाम Ethereum wallets का इस्तेमाल किया था

Coinbase Global Inc : कॉइनबेस ग्लोबल इंक के एक पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर के भाई को मंगलवार को एक मामले में 10 महीने की सजा सुनाई है। दरअसल, यह मामला एक गोपनीय सूचना पर ट्रेड की योजना में उसकी भूमिका से जुड़ा है जब क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एक नया टोकन लिस्ट करने जा रहा था। इस शख्स का नाम निखिल वाही (Nikhil Wahi) है, जिसकी उम्र 26 साल है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल वाही को वायर फ्रॉड की साजिश रचने के लिए सितंबर में दोषी ठहराया गया था। प्रोसिक्यूटर्स ने दावा किया कि अपने भाई से मिले टिप्स के दम पर वाही और उसके एक दोस्त समीर रमानी ने ट्रेड्स पर 10 लाख डॉलर (लगभग 8.2 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई की।

क्यों मील का पत्थर है यह फैसला

प्रोसिक्यूटर्स ने न्यूयॉर्क में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज लोरेटा प्रेस्का से वाही को कम से कम 16 महीने जेल की सजा देने का अनुरोध किया था। उस समय सरकार ने कहा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट्स (cryptocurrency markets) पर सख्ती की दिशा में यह एक मील का पत्थर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें