Coinbase Global Inc : कॉइनबेस ग्लोबल इंक के एक पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर के भाई को मंगलवार को एक मामले में 10 महीने की सजा सुनाई है। दरअसल, यह मामला एक गोपनीय सूचना पर ट्रेड की योजना में उसकी भूमिका से जुड़ा है जब क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एक नया टोकन लिस्ट करने जा रहा था। इस शख्स का नाम निखिल वाही (Nikhil Wahi) है, जिसकी उम्र 26 साल है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल वाही को वायर फ्रॉड की साजिश रचने के लिए सितंबर में दोषी ठहराया गया था। प्रोसिक्यूटर्स ने दावा किया कि अपने भाई से मिले टिप्स के दम पर वाही और उसके एक दोस्त समीर रमानी ने ट्रेड्स पर 10 लाख डॉलर (लगभग 8.2 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई की।