Covid in China: चीन में कोरोना वायरस की नई लहर से तबाही मची हुई है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है। लाखों लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैँ। ऑफिस और अन्य जगहों पर लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है। कई लोग घर ही आइसोलेट हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, चीन इस समय कोरोना के सब वेरिएंट BF.7, की मार से जूझ रहा है। बता दें कि B.-7, BA.5.2.1.7 का शॉर्ट फॉर्म है। जो कि कोरोना वेरिएंट BA.5.2.1.7 से म्यूटेट होकर बना है। जानकारों का कहना है कि कोरोना का यह वेरिएंट ओमीक्रोन के BA.1 और BA.2 जैसे सब वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है।