Get App

Davos 2023 : DPIIT सेक्रेटरी ने 3 मिनट में ONDC के लिए दे दिए थे 10 करोड़, जानिए इससे कैसे बदल जाएगा ई-कॉमर्स मार्केट

Davos 2023 : ई-कॉमर्स के लिए एक इंटरऑपरेबिल आर्किटेक्चर के विकास का विचार इतना बेहतरीन था कि डीपीआईआईटी सेक्रेटरी अनुराग जैन ने महज 3 मिनट के भीतर 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी थी। इसका मकसद तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना, छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करना

CHANDRA R SRIKANTHअपडेटेड Jan 19, 2023 पर 5:09 PM
Davos 2023 : DPIIT सेक्रेटरी ने 3 मिनट में ONDC के लिए दे दिए थे 10 करोड़, जानिए इससे कैसे बदल जाएगा ई-कॉमर्स मार्केट
DPIIT सेक्रेटरी अनुराग जैन ने कहा, ONDC यह सुनिश्चित करेगा कि ‘दुनिया से वर्चस्व खत्म हो जाए’ और भारत में ई-कॉमर्स में प्रवेश की बाधाएं दूर हो जाएं

Davos 2023 : ई-कॉमर्स के लिए एक इंटरऑपरेबिल आर्किटेक्चर के विकास का विचार इतना अच्छा था कि डीपीआईआईटी (DPIIT) सेक्रेटरी अनुराग जैन ने इसकी जानकारी मिलने के बाद महज 3 मिनट के भीतर 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी थी। टॉप ब्यूरोक्रेट ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) से इतर मनीकंट्रोल से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब डीपीआईआईटी सेक्रेटरी बना तो टीम ने मुझे ओएनडीसी के बारे में बताया। उन्हें इस बात को समझने में 3 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगा। वे अनुराग जैन से 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति चाहते थे।

जानिए क्या है ONDC

आपको बता दें कि ओएनडीसी (Open Network for Digital Commerce) एक यूपीआई की तरह है। इसका मकसद तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना, छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करना और फ्लिपकार्ट (Flipkart) और एमेजॉन (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों पर अंकुश लगाना है। इन दोनों का देश के ऑनलाइन रिटेल मार्केट के 80 फीसदी हिस्से पर कब्जा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें