Get App

Donald Trump Inauguration: ट्रंप के शपथ ग्रहण की जगह क्यों बदली गई, कौन-कौन हो रहा शामिल, जानें सब कुछ

Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोकतंत्र के 230 से ज्यादा सालों में दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो दोबारा चुनाव हारने के बाद सत्ता में लौटे हैं और फिर उनकी व्हाइट हाउस में वापसी हो रही है। ट्रंप के अलावा एक और नेता जो लगातार दो बार राष्ट्रपति पद पर रहे, वे थे ग्रोवर क्लीवलैंड, जो 1880 और 1890 के दशक में 22वें और 24वें राष्ट्रपति थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 2:15 PM
Donald Trump Inauguration: ट्रंप के शपथ ग्रहण की जगह क्यों बदली गई, कौन-कौन हो रहा शामिल, जानें सब कुछ
Donald Trump Inauguration: ट्रंप के शपथ ग्रहण की जगह क्यों बदली गई, कौन-कौन हो रहा शामिल, जानें सब कुछ

डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, जो अमेरिकी इतिहास में दूसरी बार ऐतिहासिक वापसी होगी। कड़ाके की ठंड के कारण, जहां तापमान -11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, शपथ ग्रहण समारोह को अमेरिकी कैपिटल की सीढ़ियों से हटाकर रोटुंडा में शिफ्ट कर दिया गया है, जो बिल्डिंग के सेंटर में एक बड़ा, गुंबददार, गोलाकार कमरा है।

ट्रंप अपना उद्घाटन भाषण स्टेट कैपिटल रोटुंडा में देंगे। ये वही जगह है, जहां चार साल पहले दंगाइयों ने 2020 के चुनाव में जो बाइडन की जीत के विरोध में कब्जा कर लिया था।

ट्रंप अमेरिकी लोकतंत्र के 230 से ज्यादा सालों में दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो दोबारा चुनाव हारने के बाद सत्ता में लौटे हैं और फिर उनकी व्हाइट हाउस में वापसी हो रही है।

ट्रंप के अलावा एक और नेता जो लगातार दो बार राष्ट्रपति पद पर रहे, वे थे ग्रोवर क्लीवलैंड, जो 1880 और 1890 के दशक में 22वें और 24वें राष्ट्रपति थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें