अगर यूरोपीय संघ अमेरिकी व्हिस्की पर प्लान किए गए टैरिफ पर अडिग रहता है तो अमेरिका, यूरोप से इंपोर्ट होने वाली शराब, वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ को यह धमकी दी है। यूरोपीय संघ ने अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी व्हिस्की पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यूरोपीय संघ इस टैरिफ को 1 अप्रैल से लागू करने जा रहा है।