अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को यानि आज स्टील और एल्युमीनियम के अमेरिका में सभी इंपोर्ट्स पर 25% टैरिफ की घोषणा करेंगे। ट्रंप ने रविवार को एयर फोर्स वन पर प्रेस से बात करते हुए कहा कि टैरिफ सभी देशों से मेटल इंपोर्ट पर लागू होंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि टैरिफ कब से लागू होंगे। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में उन देशों पर पारस्परिक (रिसिप्रिकल) टैरिफ की घोषणा करेंगे, जो अमेरिका से उनके यहां आने वाले सामानों पर टैक्स लगाते हैं।
