ट्रंप कैबिनेट में एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी की एंट्री, 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' का करेंगे नेतृत्व

Donald Trump News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलॉन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DOGE का सपना देखा है

अपडेटेड Nov 13, 2024 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
Donald Trump News: विवेक रामास्वामी ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं

Donald Trump News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई सरकार में अहम पदों पर नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क और भारतीय-अमेरिकी कारोबारी विवेक रामास्वामी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने एक बयान में कहा, "मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलॉन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।" रामास्वामी अगले साल 20 जनवरी से प्रभावी हो रहे ट्रंप प्रशासन में किसी पद पर नियुक्त किए जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं।

ट्रंप ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "ये दोनों एक साथ मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, व्यर्थ व्यय में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे, जो 'अमेरिका बचाओ आंदोलन' के लिए आवश्यक है।"

उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DOGE का सपना देखा है। 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' सरकार को बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा तथा बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा।


साथ ही सरकार में ऐसा उद्यमशील दृष्टिकोण पैदा करेगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा। डीओजीई प्रमुख बनने के बाद ही विवेक रामास्वामी ने अपने तल्ख तेवर दिखा दिए हैं। विवेक रामास्वामी ने X पर एक पोस्ट में लिखा है कि "हमलोग नरमी से पेश नहीं आने वाले हैं।"

वहीं मस्क ने कहा कि इससे सिस्टम में और सरकारी ब्यूरोक्रेसी में शामिल सभी लोगों में हड़कंप मच जाएगा, जो कि बहुत सारे लोग हैं!" ट्रंप ने कहा कि यह नया विभाग सरकार के बाहर से सलाह और मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा और बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार को आगे बढ़ाने के लिए व्हाइट हाउस के साथ साझेदारी करेगा।

ट्रंप ने कहा कि विभाग का काम 4 जुलाई, 2026 तक समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कम नौकरशाही वाली एक छोटी और अधिक कुशल सरकार स्वतंत्रता की घोषणा पर हस्ताक्षर की 250वीं वर्षगांठ पर संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए "सही उपहार" होगी।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024 LIVE: सुबह 9 बजे तक 13 % से ज्यादा वोटिंग, जानें किस सीट पर बंपर वोटिंग

एलॉन मस्क ने विभाग के प्रमुख के रूप में अपनी नई भूमिका पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकारी दक्षता विभाग की सभी कार्रवाइयों को अधिकतम पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन पोस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें टैक्स डॉलर के "सबसे पागलपन भरे मूर्खतापूर्ण खर्च" के लिए एक लीडरबोर्ड भी होगा। इसे उन्होंने "बेहद दुखद और बेहद मनोरंजक" बताया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 13, 2024 10:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।