Get App

Elon Musk : नहीं मानता गलती तो दिवालिया हो जाती Tesla, 2018 के ट्वीट पर सबसे अमीर शख्स का खुलासा

टेस्ला इंक के सीईओ Elon Musk ने 2018 के कंपनी को प्राइवेट बनाने से जुड़े ट्वीट्स को लेकर फ्रॉड के आरोप लगाने पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के अधिकारियों को “बास्टर्ड” कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2022 पर 11:16 AM
Elon Musk : नहीं मानता गलती तो दिवालिया हो जाती Tesla, 2018 के ट्वीट पर सबसे अमीर शख्स का खुलासा
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने कहा, ट्वीट्स के समय अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी को प्राइवेट करने के लिए फंडिंग सुरक्षित थी, लेकिन एजेंसी ने “फिर भी अपनी जांच जारी रखी”

Tesla Inc CEO Elon Musk : टेस्ला इंक के सीईओ एलॉन मस्क ने गुरुवार को अमेरिका के सिक्योरिटीज रेगुलेटर (US securities regulator) पर बड़ा हमला किया। मस्क ने अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को “बास्टर्ड” बताते हुए कहा कि वर्ष 2018 में उन्हें फ्रॉड के आरोपों पर गलती मानने के लिए मजबूर किया गया था। दरअसल, टेस्ला के सीईओ 2018 के कंपनी को प्राइवेट बनाने से जुड़े ट्वीट्स को लेकर लगे फ्रॉड के आरोपों पर सफाई दे रहे थे।

मस्क ने गुरुवार को ही सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter Inc) के अधिग्रहण के लिए 43 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। इसी दिन मस्क ने वैंकूवर में टेड कॉन्फ्रेंस में संबोधन के दौरान SEC से जुड़ी अपनी शिकायतों को सामने रखा।

मस्क ने 2018 में किया था यह ट्वीट

मस्क ने 2018 में ट्वीट किया था, "वह 420 डॉलर प्रति शेयर के ऑफर के साथ टेस्ला को प्राइवेट बनाने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फंडिंग की व्यवस्था कर ली है।" यह उस समय के टेस्ला के स्टॉक की वैल्यू की तुलना में 18 फीसदी ऊंचा ऑफर था। इस खबर के बाद टेस्ला के शेयर में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी। एसईसी के सवाल उठाने के कारण मस्क की यह योजना सफल नहीं हो सकी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें