Tesla Inc CEO Elon Musk : टेस्ला इंक के सीईओ एलॉन मस्क ने गुरुवार को अमेरिका के सिक्योरिटीज रेगुलेटर (US securities regulator) पर बड़ा हमला किया। मस्क ने अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को “बास्टर्ड” बताते हुए कहा कि वर्ष 2018 में उन्हें फ्रॉड के आरोपों पर गलती मानने के लिए मजबूर किया गया था। दरअसल, टेस्ला के सीईओ 2018 के कंपनी को प्राइवेट बनाने से जुड़े ट्वीट्स को लेकर लगे फ्रॉड के आरोपों पर सफाई दे रहे थे।