Elon Musk भले ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनके लिए भी 43 अरब डॉलर की रकम छोटी नहीं है। अगर ट्विटर एलॉन मस्क के ऑफर को स्वीकार कर लेती है तो वह अपनी 250.6 अरब डॉलर की दौलत के छठे हिस्से से ट्विटर इंक (Twitter Inc) को खरीद सकते हैं। हालांकि, उनकी ज्यादातर दौलत इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) की स्टेक के रूप में है। ब्लूमबर्ग बिलेनायर्स इंडेक्स के मुताबिक, पिछले दो साल में उनकी कंपनी की वैल्यू खासी बढ़ी है, जिसके चलते मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
मस्क के पास है 3 अरब डॉलर का कैश
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सौदे के लिए मस्क के पास फाइनेंसिंग के कई विकल्प हैं। एक विकल्प टेस्ला के शेयर बेचने का है। एक अन्य ऑप्शन संभवतः बाहरी पार्टनर्स से कर्ज लेने का है। ट्विटर की 9.1 फीसदी हिस्सेदारी लेने में 2.6 अरब डॉलर खर्च करने के बाद 50 साल के मस्क के पास फिलहाल 3 अरब डॉलर का कैश या कुछ लिक्विड असेट्स हैं।
...तो ट्विटर होगी मस्क की दूसरी बड़ी होल्डिंग
कुल मिलाकर ट्विटर की बाकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए मस्क को 36 अरब डॉलर का इंतजाम करना होगा। इसके लिए मस्क को टेस्ला के 3.65 करोड़ शेयर यानी अपनी 20 फीसदी स्टेक बेचनी होगी। इससे कंपनी के शेयरों में गिरावट का खतरा बढ़ जाएगा। साथ ही उनकी दूसरी वित्तीय या अन्य प्रतिबद्धताओं को लेकर भी सवाल खड़े होंगे।
क्या शेयर गिरवी रखकर लेंगे लोन
उनके पास दूसरा ऑप्शन टेस्ला और स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) में हिस्सेदारी के बदले लोन लेने का है। माइराबॉड इक्विटी रिसर्च में हेड (टीएमटी रिसर्च) नील कैंपलिंग ने कहा, “यह होस्टाइल टेकओवर यानी जबरन अधिग्रहण जैसा है, जिसके लिए भारी कीमत चुकानी होती है। इसकी फंडिंग के लिए उन्हें बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर बेचने होंगे या भारी कर्ज लेना होगा।”
दुनिया के सबसे अमीर शख्स के लिए भी कर्ज की सीमाएं हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स का अनुमान है कि वह शेयरों के बदले में पहले ही 20 अरब डॉलर का कर्ज ले चुके हैं। अब अपनी दोनों होल्डिंग्स के बदले में सैद्धांतिक रूप से उनके पास 35 अरब डॉलर का कर्ज लेने की गुंजाइश है।
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के सीनियर क्रेडिट एनालिस्ट रॉबर्ट स्किफमैन ने एक रिपोर्ट में लिखा, “मस्क का 43 अरब डॉलर का फाइनल ऑफर फाइनेंसिंग की व्यवस्था सहित कई शर्तों से बंधा हुआ है। हमें लगता है कि इसके सफल होने की संभावना कम है।”
गुरुवार को न्यूयॉर्क में ट्विटर के शेयर 1.7 फीसदी गिरावट के साथ 45.08 डॉलर पर बंद हुए। मस्क ने ट्विटर के लिए 54.20 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर दिया है। वहीं टेस्ला के शेयर में 3.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।