Elon Musk fires sales workers : एलॉन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर इंक (Twitter Inc) के कुछ कर्मचारियों को निकाला है। इस बार उनके निशाने पर सोशल नेटवर्क के सेल्स कर्मचारी रहे हैं। उन्होंने रविवार की शाम को सेल्स टीम के कुछ कर्मचारी निकाले हैं। कंपनी पहले से ही छंटनी और इस्तीफों की बाढ़ से परेशान है। पिछले सप्ताह, मस्क ने वर्कर्स से कंपनी के “हार्डकोर” वर्जन के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करने या जाने के लिए कहा था। एक सूत्र ने कहा, उनके विजन पर टेक्निकल वर्कफोर्स की तुलना में सेल्स वर्कर्स ने बड़ी संख्या में साइन किए थे। उन्होंने बताया कि मस्क इस छंटनी के जरिये अपने बाकी स्टाफ के बीच बैलेंस कायम कर रहे हैं।