Elon Musk China Visit: भारत का दौरा टालकर चीन पहुंचे एलॉन मस्क, किन कामों के लिए अचानक बनाया प्लान

Elon Musk Surprise China Visit: एलॉन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत में रहने वाले थे। लेकिन फिर उन्होंने अपना भारत दौरा टाल दिया। अब वह साल के अंत में भारत आ सकते हैं। टेस्ला ने चीन के बाजार में 10 वर्ष पहले एंट्री की थी और अब तक 17 लाख से अधिक कारें बेच चुकी है। शंघाई कारखाना विश्व स्तर पर टेस्ला का सबसे बड़ा कारखाना है

अपडेटेड Apr 28, 2024 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
चीन, एलॉन मस्क की Tesla के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

Tesla के CEO एलॉन मस्क के अचानक से चीन पहुंचने की खबर है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप के मुताबिक, मस्क का एक प्राइवेट जेट रविवार 28 अप्रैल को बीजिंग में लैंड हुआ है। मस्क का यह चीन दौरा एक सरप्राइज विजिट है। चीन, टेस्ला के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि मस्क चीन में फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा करने के लिए बीजिंग में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से मिलना चाहते हैं। साथ ही वह अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजीस के लिए एल्गोरिदम को प्रशिक्षित करने के लिए चीन में कलेक्ट किए गए डेटा को विदेश में ट्रांसफर करने की मंजूरी भी लेना चाहते हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप फ्लाइट मैनेजर के अनुसार, टेल नंबर N272BG वाला एक गल्फस्ट्रीम प्राइवेट जेट, जो SpaceX और टेस्ला से जुड़ी कंपनी फाल्कन लैंडिंग के साथ रजिस्टर है, रविवार को सुबह 6 बजकर 3 मिनट पर बीजिंग कैपिटल एयरपोर्ट पर उतरा। फाल्कन लैंडिंग के तहत रजिस्टर दूसरा जेट N628TS है, जो मस्क का मुख्य जेट है। इसका इस्तेमाल उन्होंने लगभग एक साल पहले चीन की अपनी आखिरी यात्रा पर किया था।

चीन में अभी तक नहीं है टेस्ला का 'फुल-सेल्फ ड्राइविंग' वर्जन


टेस्ला ने 2021 से अपने चीनी फ्लीट द्वारा कलेक्ट किए गए सभी डेटा को चीनी रेगुलेटर्स की रिक्वायरमेंट्स के अनुसार शंघाई में संग्रहीत किया है और संयुक्त राज्य अमेरिका में वापस ट्रांसफर नहीं किया है। टेस्ला ने 4 साल पहले अपने ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर का सबसे ज्यादा ऑटोनोमस वर्जन 'फुल-सेल्फ ड्राइविंग' लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों के आग्रह के बावजूद इसे अभी तक चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा है कि टेस्ला, चीन में ग्राहकों के लिए बहुत जल्द फुल-सेल्फ ड्राइविंग उपलब्ध करा सकती है।

60 वर्षीय वकील ने रचा इतिहास, बनीं मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स

चीन में अब तक बिकीं 17 लाख टेस्ला कारें

टेस्ला ने चीन के बाजार में 10 वर्ष पहले एंट्री की थी और अब तक 17 लाख से अधिक कारें बेच चुकी है। शंघाई कारखाना विश्व स्तर पर टेस्ला का सबसे बड़ा कारखाना है। मस्क की चीन यात्रा बीजिंग ऑटोशो के साथ मेल खाती है, जो पिछले सप्ताह शुरू हुआ और 4 मई को समाप्त होगा। टेस्ला का चीन के सबसे बड़े ऑटोशो में कोई बूथ नहीं है। कंपनी ने आखिरी बार 2021 में इसमें भाग लिया था।

एलॉन मस्क ने हाल ही में टाला था भारत दौरा

बता दें ​कि एलॉन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत में रहने वाले थे। लेकिन फिर उन्होंने अपना भारत दौरा टाल दिया। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के रिप्लाई में लिखा, 'दुर्भाग्य से बहुत बड़े टेस्ला दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हो रही है, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।'

Mahadev Betting App Case: मुंबई पुलिस SIT ने एक्टर साहिल खान को किया गिरफ्तार, महादेव बेटिंग साइट के प्रमोशन का आरोप

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 28, 2024 1:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।