Get App

अमेरिकी सरकार के पेमेंट सिस्टम पर ही मस्क ने उठाए सवाल, 100 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के लगाए आरोप

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वित्त विभाग और सरकारी दक्षता विभाग ने मिलकर सरकारी भुगतान की निगरानी के लिए नए नियम तय किए हैं। अब सभी सरकारी भुगतानों के लिए 'पेमेंट क्लासिफिकेशन कोड' होगा, जिससे ऑडिट करना आसान होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 4:59 PM
अमेरिकी सरकार के पेमेंट सिस्टम पर ही मस्क ने उठाए सवाल, 100 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के लगाए आरोप
अमेरिकी सरकार के पेमेंट सिस्टम पर ही मस्क ने उठाए सवाल

Elon Musk : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली है तब से एलॉन मस्क काफी सुर्खियों में रहते हैं। वहीं दुनिया के सबसे बड़े अरबपति एलॉन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को अमेरिकी सरकार की पेमेंट सिस्टम बड़े सवाल उठाए हैं। मस्क ने अमेरिकी सरकार की पेमेंट सिस्टम में हर साल 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की 'धोखाधड़ी' का खुलासा भी किया गया।

पेमेंट सिस्टम पर ही मस्क ने उठाए सवाल

अरबपति एलॉन मस्क ने अमेरिकी न्यायाधीश पॉल ए. एंगेलमेयर के उस आदेश का विरोध किया, जिसमें उनकी टीम को ट्रेजरी विभाग में मौजूद निजी और वित्तीय डेटा तक पहुंचने से रोका गया था। इस फैसले में अमेरिकी न्यायाधीश पॉल ए एंजेलमेयर ने मस्क की टीम को ट्रेजरी विभाग (जो सरकार के पैसे का हिसाब रखता है) से कुछ महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंचने से रोक दिया था। इस डेटा में सरकारी खर्च और भुगतान के बारे में जानकारी शामिल थी, जिसे मस्क और उनकी टीम ने अपने काम में इस्तेमाल किया था।

अदालत के आदेश में यह कहा गया था कि ट्रेजरी विभाग के किसी भी राजनीतिक अधिकारी या बाहर के कर्मचारियों को इन डेटा तक पहुँचने से मना किया जाए। यह फैसला 19 राज्यों के अटॉर्नी जनरल (कानूनी अधिकारी) ने ट्रम्प और ट्रेजरी विभाग के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था, जिसके बाद आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें