Elon Musk buying Manchester United : टेस्ला के सीईओ (Tesla Chief Executive Officer) एलॉन मस्क जल्द ही दुनिया के बड़े फुटबाल क्लब में शुमार मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को खरीद सकते हैं। उन्होंने मंगलवार को खुद यह ऐलान किया। मस्क ने एक ट्वीट के जरिये कहा, “मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं। आपका स्वागत है।”
मैनचेस्टर यूनाइटेड पर है ग्लेजर फैमिली का नियंत्रण
मस्क अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले ट्वीट करते रहे हैं। इस बार भी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या उनकी यह डील करने की योजना है। मैनचेस्टर यूनाइटेड पर अमेरिका की ग्लेजर फैमिली (Glazer family) का नियंत्रण है और उसकी तरफ से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
95 करोड़ डॉलर है क्लब की मार्केट कैप
मंगलवार की क्लोजिंग के आधार पर इस फुटबाल क्लब का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.08 अरब डॉलर है। वर्ष 2005 में 95.551 करोड़ डॉलर में मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को खरीदने वाली ग्लेजर फैमिली को हाल के वर्षों में क्लब के प्रशंसकों की तरफ से खासे विरोध का सामना करना पड़ा है। ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को तब खरीदा था, जब वह मुश्किलों से जूझ रहा था।
ग्लेजर विरोधी मुहिम बीते साल तब ज्यादा तेज हो गई थी, जब उन्होंने यूरोपियन सुपर लीग (European Super League) से क्लब को अलग करने का असफल प्रयास किया था।