Get App

Elon Musk का Google के कोफाउंडर की वाइफ से था अफेयर, इसीलिए टूटी पुरानी दोस्ती, जानिए हकीकत

एलॉन मस्क का अपने पुराने दोस्त और गूगल (Google) के फाउंडर सर्गेई बिन (Sergey Brin) की पत्नी के साथ कुछ समय तक अफेयर रहा। इसके चलते दोनों के बीच इस साल तलाक की नौबत आ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 11:46 AM
Elon Musk का Google के कोफाउंडर की वाइफ से था अफेयर, इसीलिए टूटी पुरानी दोस्ती, जानिए हकीकत
टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क को ट्विटर की रद्द हुई डील को लेकर इन दिनों के एक कानूनी लड़ाई से जूझना पड़ रहा है। इस बीच यह खुलासा हुआ है

Elon Musk : एलॉन मस्क का अपने पुराने दोस्त और गूगल (Google) के कोफाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की पत्नी के साथ कुछ समय तक अफेयर रहा। इसके चलते दोनों के बीच इस साल तलाक की नौबत आ गई। इसी वजह से दोनों अरबपतियों की पुरानी दोस्ती भी टूट गई। वाल स्ट्रीट जरनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क को ट्विटर की रद्द हुई 44 अरब डॉलर डील को लेकर इन दिनों के एक कानूनी लड़ाई से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा मस्क को बिजनेस को लेकर भी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। इस बीच यह खुलासा हुआ है।

पुराने दोस्त रहे हैं ब्रिन और मस्क

ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्स के मुताबिक, मस्क 240 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और ब्रिन 95 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के आठवें सबसे बड़े अमीर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें