Elon Musk : एलॉन मस्क का अपने पुराने दोस्त और गूगल (Google) के कोफाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की पत्नी के साथ कुछ समय तक अफेयर रहा। इसके चलते दोनों के बीच इस साल तलाक की नौबत आ गई। इसी वजह से दोनों अरबपतियों की पुरानी दोस्ती भी टूट गई। वाल स्ट्रीट जरनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।