कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (COVID-19 omicron variant) को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग इस वायरस को बिल गेट्स (Bill Gates) के नेतृत्व वाले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) द्वारा 1999 में बनाए गए वीडियो गेम ओमीक्रोन (Omikron video gam) से जोड़ रहे हैं। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि बिल गेट्स ने कोरोना महामारी की योजना बनाई थी और अब वे वैक्सीन के जरिए लोगों में माइक्रो चिप डाल रहे हैं।