Get App

Galwan Clash: 2020 की गलवान झड़प के दौरान कम से कम 38 PLA सैनिक नदी में डूबे, सामने आई चीन की पोल खोलने वाली रिपोर्ट

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि घाटी में एक नदी पार करते समय कई सैनिकों के डूबने के कारण मौत हुई थी और ये नुकसान जितना बताया गया था, उससे कहीं ज्यादा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2022 पर 1:36 PM
Galwan Clash: 2020 की गलवान झड़प के दौरान कम से कम 38 PLA सैनिक नदी में डूबे, सामने आई चीन की पोल खोलने वाली रिपोर्ट
गलवाल झड़प के दौरान कम से कम 38 PLA सैनिक नदी में डूबे (FILE PHOTO)

Galwan Clash 2020: एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में गलवान हिंसा (Galwan Clash) को लेकर चीन (China) के झूठ का पर्दाफाश हुआ है। एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पेपर, द क्लैक्सन ने दावा किया है कि चीन को 2020 में गलवान घाटी संघर्ष (Galwan Valley Clash) में भारी नुकसान हुआ था। संपादक, लेखक एंथनी क्लान की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि घाटी में एक नदी पार करते समय कई सैनिकों के डूबने के कारण मौत हुई थी और ये नुकसान जितना बताया गया था, उससे कहीं ज्यादा था। लेखक ने कहा कि गलवान में हुई दो अलग-अलग झड़पों के तथ्यों और तस्वीरों को तथ्यों पर रोशनी डालने के लिए जोड़ा गया था।

Hindustan Times के मुताबिक, रिपोर्ट में दावा किया गया, हालांकि, चीन ने गालवान संघर्ष में अपने हताहतों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उसने युद्ध में मारे गए अपने सैनिकों को मरणोपरांत पदक की घोषणा की, लेकिन केवल चार नामों की घोषणा की गई, जबकि वास्तव में मरने वाले जवानों की संख्या 38 तक है।

इस जांच के लिए, द क्लैक्सन (The Klaxon) ने स्वतंत्र रूप से सोशल मीडिया रिसर्चर्स की एक टीम तैयार की, जिन्होंने पाया कि चीन की हताहत उन चार सैनिकों से बहुत ज्यादा है।

इन सोशल मीडिया रिसर्चर्स ने 'गलवान डिकोडेड' नाम से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यह दावा किया गया है कि 15-16 जून की लड़ाई के शुरुआती दौर में सब जीरो तापमान में तेजी से बहने वाली गलवान नदी में तैरने की कोशिश करते हुए कई चीनी सैनिक मारे गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें