Galwan Clash 2020: एक इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में गलवान हिंसा (Galwan Clash) को लेकर चीन (China) के झूठ का पर्दाफाश हुआ है। एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पेपर, द क्लैक्सन ने दावा किया है कि चीन को 2020 में गलवान घाटी संघर्ष (Galwan Valley Clash) में भारी नुकसान हुआ था। संपादक, लेखक एंथनी क्लान की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि घाटी में एक नदी पार करते समय कई सैनिकों के डूबने के कारण मौत हुई थी और ये नुकसान जितना बताया गया था, उससे कहीं ज्यादा था। लेखक ने कहा कि गलवान में हुई दो अलग-अलग झड़पों के तथ्यों और तस्वीरों को तथ्यों पर रोशनी डालने के लिए जोड़ा गया था।