Indian students in Canada: भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को कनाडा में तीन भारतीय छात्रों की हाल ही में हुई हत्या को 'भयानक त्रासदी' बताया। साथ ही कनाडाई अधिकारियों से द्विपक्षीय संबंधों में तीव्र गिरावट की पृष्ठभूमि में अपराधों की गहन जांच करने का आग्रह किया। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कनाडा में पिछले सप्ताह तीन भारतीय छात्रों की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कनाडा के अधिकारियों के समक्ष भारतीयों की सुरक्षा का मामला उठाया है।
