इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने शनिवार को कहा कि भारत और चीन जैसे देश यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मेलोनी शनिवार को उत्तरी इटली के सेर्नोबियो शहर में एम्ब्रोसेटी फोरम में ये बात कही, जहां उन्होंने यूक्रेन के दौरे पर आए राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ भी बैठक की। ये बयान ऐसे समय आया है, जब कुछ घंटों पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी मौजूदा संकट को हल करने में भारत के कोशिशों पर बल दिया था।