Rishi Rajpopat: ब्रिटेन की कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) में पढ़ने वाले एक भारतीय छात्र ने संस्कृत भाषा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। व्याकरण की एक ऐसी समस्या जिसने 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से संस्कृत के विद्वानों को परेशान कर रखा था। सेंट जॉन्स कॉलेज (St John's College) के ऋषि राजपोपट (Dr Rishi Rajpopat) ने "भाषा विज्ञान के पिता" पाणिनि के सिखाए गए एक नियम को डिकोड करके कामयाबी हासिल की है। यह करीब 2500 साल पुरानी पहेली है। पाणिनि (Panini) के संस्कृत व्याकरण की पहेली को उन्होंने सुलझाया है। इस मामले में एक प्रोफेसर ने कहा इससे संस्कृत के अध्ययन में क्रांति आ सकती है।