अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया, जिसमें अमेरिका के साथ ट्रेड डील करने वाले देशों को करीब 45 कैटेगरी में टैरिफ छूट देने का ऐलान किया गया है। इनमें इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट्स से लेकर जेनरिक दवाएं और केमिकल्स तक शामिल हैं। यह छूट सोमवार सुबह 12:01 बजे (EDT) से लागू हो जाएगी।