Internet Traffic: लाल सागर में फाइबर ऑप्टिक केबलों के क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी वजह से दुनिया भर में इंटरनेट धीमा हो गया है। यूजर्स को देरी और स्लो स्पीड का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के Azure पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है। दरअसल लाल सागर में बिछी केबल दुनियाभर में इंटरनेट की पहुंच के लिए बेहद जरूरी है। यूरोप और एशिया के बीच जितना भी इंटरनेट चलता है, उसका एक बड़ा हिस्सा इन्हीं तारों से होकर गुजरता है। यही वजह है कि वैश्विक इंटरनेट ट्रैफिक का 17% हिस्सा बाधित हो गया है।