Get App

PhysicsWallah IPO: आने वाला है फिजिक्स वाला का ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किया DRHP

Physicswallah IPO: फिजिक्स वाला में प्रमोटरों की हिस्सेदारी फिलहाल 82.3% है, जिसमें अलख और प्रतीक दोनों की हिस्सेदारी 40.35% है। वेस्टब्रिज कैपिटल, हॉर्नबिल और जीएसवी वेंचर्स जैसे निवेशक भी कंपनी में प्रमुख शेयरधारक हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 8:43 AM
PhysicsWallah IPO: आने वाला है फिजिक्स वाला का ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किया DRHP
जानकारी के मुताबिक, प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से ₹720 करोड़ के शेयर बेचने वाले हैं

PhysicsWallah IPO: वेस्टब्रिज कैपिटल के निवेश वाली एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला ने अपने IPO के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल किया है। कंपनी अपने आईपीओ के माध्यम से ₹3,820 करोड़ जुटाने की योजना में हैं जिसके लिए के लिए 6 सितंबर को यह फाइलिंग की है। बता दें कि SEBI ने इस साल जुलाई में कंपनी के कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस को मंजूरी दी थी। जानकारी के मुताबिक, फिजिक्सवाला ने इस आईपीओ के जरिए ₹3,100 करोड़ नए शेयर जारी करके जुटाने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के माध्यम से ₹720 करोड़ के शेयर बेचेंगे।

आईपीओ से जुटाए गए पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

  • कंपनी ने नए शेयरों से प्राप्त राशि को विभिन्न उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई है:
  • नए ऑफलाइन और हाइब्रिड केंद्रों के निर्माण पर ₹460.6 करोड़ खर्च करना।
  • मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड केंद्रों के लिए पट्टे के भुगतान हेतु ₹548.3 करोड़ का उपयोग।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें