Get App

मारा गया दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी! ISIS सरगना अबू खदीजा स्‍पेशल ऑपरेशन में ढेर

अबू खदीजा की मौत से इस्लामिक स्टेट को एक और बड़ा झटका लगा है। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पिछले कुछ सालों में ISIS के कई शीर्ष नेताओं को विभिन्न अभियानों में मार गिराया गया है, जिससे ये आंतवादी संगठन अब खत्म होने के कगार पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 11:18 PM
मारा गया दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी! ISIS सरगना अबू खदीजा स्‍पेशल ऑपरेशन में ढेर
इराक की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने मिलकर इस स्‍पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया

इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के प्रमुख अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल रिफाई उर्फ अबू खदीजा को मार गिराया गया है। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इराक की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने मिलकर इस स्‍पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह अभियान इराक के अनबर प्रांत में चलाया गया, जहां अबू खदीजा के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए।

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी!

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने बताया कि अबू खदीजा को मार गिराने के अभियान को इराकी सुरक्षा बलों ने अमेरिका सेना के साथ मिलकर अंजाम दिया। अबू खदीजा को इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था। वह ISIS के शीर्ष नेताओं में से एक था और संगठन का वैश्विक नेता बनने का संभावित उम्मीदवार भी माना जाता था। उसकी मौत ISIS के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अबू खदीजा की अगुआई में ISIS वेस्‍ट एशिया के साथ ही वेस्‍टर्न वर्ल्‍ड और एशिया में अपनी जड़ों को फिर से जमाने की कोशिश में जुटा था।

पतन की ओर ISIS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें