इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के प्रमुख अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल रिफाई उर्फ अबू खदीजा को मार गिराया गया है। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इराक की खुफिया एजेंसी और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने मिलकर इस स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह अभियान इराक के अनबर प्रांत में चलाया गया, जहां अबू खदीजा के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए।