Israel-Hamas war: इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को मिस्र (Egypt) के शहर अलेक्जेंड्रिया में इजराइल के दो पर्यटकों और उनके स्थानीय गाइड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह हुए हमले में एक अन्य इजराइली घायल हो गया, जिसे इजराइली विदेश मंत्रालय ने "स्थानीय" बताया है। इस मामले में मिस्र के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई। मिस्र के दो सुरक्षा सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर BBC को बताया कि अलेक्जेंड्रिया के सावरी जिले में गोलीबारी करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया है।
दशकों बाद मिस्र में इजराइलियों पर इस तरह का पहला हमला है। मिस्र के आंतरिक मंत्रालय ने मामले में टिप्पणी के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। Extra News टीवी चैनल के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है। चैनल ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने पोम्पी पिलर के नाम से मशहूर प्राचीन रोमन स्थल पर जाने वाले एक समूह पर गोलीबारी की।
एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से कहा गया है कि हमलावर ने अपने निजी हथियार का इस्तेमाल करते हुए "बेतरतीब ढंग से" गोलीबारी की। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पर्यटकों पर गोलीबारी के बाद का एक वीडियो शेयर हो रहा है। वायरल फुटेज में घटनास्थल से कम से कम 3 घायलों को एंबुलेंस अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रही है।
मिस्र से इजराइल कर रहा बातचीत
इजराइली विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अपने नागरिकों को जल्द से जल्द इजराइल वापस लाने के लिए मिस्र के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। यह गोलीबारी फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल पर अभूतपूर्व हमले के एक दिन बाद हुई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि इजराइल युद्ध में है। उन्होंने आरक्षित सैनिकों से लामबंद होने की अपील की। इससे पहले शनिवार को आतंकी समूह हमास ने इजराइल पर हमला कर सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी।
हमास के हमले में 600 की मौत
हमास के घातक हमले में अबतक 600 से अधिक इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 750 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। इसके बाद इजराइल की तरफ से किए गए जवाबी हवाई हमलों में गाजा में करीब 400 आतंकी ढेर हो गए हैं। इजराइल के सैन्य अधिकारी रियर एडमिरल डैनियल हागरी ने रविवार को कहा कि सैकड़ों आतंकवादी मारे जा चुके हैं और दर्जनों को पकड़ लिया गया है।
मिस्र 1979 में इजराइल के साथ शांति स्थापित करने वाला पहला अरब देश था। लेकिन फिलिस्तीनियों के प्रति इजराइली नीतियों ने इसे कई मिस्रवासियों के बीच अलोकप्रिय बना दिया। जून में मिस्र के एक पुलिस सिपाही ने दोनों देशों की सीमा के पास तीन इजरायली सैनिकों की हत्या कर दी। मिस्र ने कहा कि ड्रग तस्करों का पीछा करते समय उसने सैनिकों के साथ गोलीबारी की। लेकिन इजराइल ने कहा कि यह एक आतंकवादी हमला था।