Israel News: इजराइल का बड़ा धमाका, यूएन के जनरल सेक्रेटरी की अपने देश में एंट्री पर लगाई रोक

Israel News: मिडिल ईस्ट में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। अब इजराइल में यूएन के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इजराइल के विदेश मंत्री ने आज 2 अक्टूबर को कहा कि अब उनके देश में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एंट्री नहीं दी जाएगी क्योंकि उन्होंने ईरान के इजराइल पर किए गए बड़े पैमाने के मिसाइल हमले की 'स्पष्ट रूप से निंदा' नहीं की

अपडेटेड Oct 02, 2024 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
इजराइल के विदेश मंत्री का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एंट्री नहीं दी जाएगी क्योंकि उन्होंने ईरान के इजराइल पर किए गए बड़े पैमाने के मिसाइल हमले की 'स्पष्ट रूप से निंदा' नहीं की।

Israel News: मिडिल ईस्ट में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। अब इजराइल में यूएन के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इजराइल के विदेश मंत्री ने आज 2 अक्टूबर को कहा कि अब उनके देश में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एंट्री नहीं दी जाएगी क्योंकि उन्होंने ईरान के इजराइल पर किए गए बड़े पैमाने के मिसाइल हमले की 'स्पष्ट रूप से निंदा' नहीं की।

Israel vs Iran: बढ़ रहा मामला

Axios ने इजरायली अधिकारियों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए इजरायल मंगलवार के बड़े मिसाइल हमले का कुछ ही दिनों में "जवाबी हमले" शुरू करेगा, जो ईरान के अंदर तेल उत्पादन सुविधाओं और दूसरे रणनीतिक स्थलों को निशाना बना सकता है। मध्य पूर्व में फैले युद्ध में इजरायल और ईरान कभी भी इतने खतरनाक मोड़ पर आमने-सामने नहीं आए। ईरान ने मंगलवार को धमकी दी कि अगर इजराइल ने मंगलवार के हमले का ताकत से जवाब दिया, तो वो दोबारा हमला करेगा। अगर ऐसा होता है, तो इजरायली अधिकारियों का कहना है कि सभी विकल्प हमारे सामने होंगे, जिसमें ईरान की न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले भी शामिल हैं।


कभी थे दोस्त, अब दुश्मन

ईरान ने इजराइल पर अपना अब तक का सबसे बड़ा सीधा हमला किया है। मंगलवार देर रात सैंकडों की संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल की ओर से दागी गईं। इसके कारण जान माल को हुए नुकसान की फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि पूरी दुनिया इस हमले के चलते सहमी हुई है। ईरान और इजराइल के बीच बड़े स्तर पर जंग शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों देशों के बीच टकराव की जड़ें दशकों पुरानी हैं। हालांकि हमेशा से ऐसा नहीं था। एक ऐसा भी समय था जब ईरान और इजरायल दोस्त हुआ करते थे।

Iran-Israel Crisis: ईरान के ऑयल प्रोडक्शन साइट को निशाना बना सकता है इजरायल! बहुत बड़ा होगा जवाबी हमला

1979 तक इजरायल का अच्छा दोस्त था ईरान, फिर कैसी हुई दुश्मनी की शुरुआत, जानें पूरा इतिहास

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।