Israel News: मिडिल ईस्ट में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। अब इजराइल में यूएन के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इजराइल के विदेश मंत्री ने आज 2 अक्टूबर को कहा कि अब उनके देश में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एंट्री नहीं दी जाएगी क्योंकि उन्होंने ईरान के इजराइल पर किए गए बड़े पैमाने के मिसाइल हमले की 'स्पष्ट रूप से निंदा' नहीं की।
Israel vs Iran: बढ़ रहा मामला
Axios ने इजरायली अधिकारियों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए इजरायल मंगलवार के बड़े मिसाइल हमले का कुछ ही दिनों में "जवाबी हमले" शुरू करेगा, जो ईरान के अंदर तेल उत्पादन सुविधाओं और दूसरे रणनीतिक स्थलों को निशाना बना सकता है। मध्य पूर्व में फैले युद्ध में इजरायल और ईरान कभी भी इतने खतरनाक मोड़ पर आमने-सामने नहीं आए। ईरान ने मंगलवार को धमकी दी कि अगर इजराइल ने मंगलवार के हमले का ताकत से जवाब दिया, तो वो दोबारा हमला करेगा। अगर ऐसा होता है, तो इजरायली अधिकारियों का कहना है कि सभी विकल्प हमारे सामने होंगे, जिसमें ईरान की न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले भी शामिल हैं।
ईरान ने इजराइल पर अपना अब तक का सबसे बड़ा सीधा हमला किया है। मंगलवार देर रात सैंकडों की संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल की ओर से दागी गईं। इसके कारण जान माल को हुए नुकसान की फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि पूरी दुनिया इस हमले के चलते सहमी हुई है। ईरान और इजराइल के बीच बड़े स्तर पर जंग शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों देशों के बीच टकराव की जड़ें दशकों पुरानी हैं। हालांकि हमेशा से ऐसा नहीं था। एक ऐसा भी समय था जब ईरान और इजरायल दोस्त हुआ करते थे।