इजराइल और हमास के बीच इस वक्त जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है। अब इजराइल के लड़ाकू विमानों ने हमास के एरिएयल एरे के चीफ अबू रकाबा पर हमला किया है। अबू रकाबा ही वह आदमी है जो कि हमास को यूएवी, पैराग्लाइडर, ड्रोन, हवाई पहचान और रक्षा से जुड़ी सारी सुविधाएं मुहैया कराता है। इजराइली डिफेंस फोर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि अबू रकाबा ने 7 अक्टूबर के नरसंहार की योजना बनाने में हिस्सा लिया और पैराग्लाइडर के जरिए इजराइल में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को आदेश भी दिया और वह इजराइली डिफेंस फोर्स की चौकियों पर हुए ड्रोन हमलों का भी जिम्मेदार था।
गाजा में अपनी एक्टिविटी बढ़ा रही है इजराइली सेना
शुक्रवार को इजरायली सेना ने भी कहा कि उसकी जमीनी सेना गाजा में अपनी गतिविधियों का विस्तार कर रही है। इसके अलावा इस इलाके में संचार सेवाओं में भी भारी कटौती देखने को मिली है। साथ ही इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा में ताबड़तोड़ हवाई हमलों को भी जारी रखा है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र संघ यानी कि यूनाइटेड नेशंस भी इस लड़ाई को रोकने की कोशिशों में लगा हुआ है। यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली ने शुक्रवार को एक गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस दौरान गाजा में मानवीय संघर्ष विराम के लिए अपील की।
पक्ष में किया 120 देशों ने मतदान
नागरिकों की सुरक्षा और कानूनी और मानवीय दायित्वों को कायम रखना के लिए यूनाइटेड नेशंस में 120 देशों ने इसके पक्ष में मतदान किया वहीं 14 ने इसके खिलाफ और 45 देशों ने मतदान नहीं किया। 7 अक्टूबर को, हमास ने इजराइल में रॉकेटों की बौछार की और उसके लड़ाकों ने दक्षिणी शहरों और कस्बों पर हमला किया। इस दौरान सैकड़ों इजराइली सैनिकों और नागरिकों को मार डाला और घायल कर दिया। इसके अलावा फिलिस्तीनी हमास उग्रवादियों ने दर्जनों नागरिकों को भी बंधक बना लिया। 8 अक्टूबर को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान किया था।