कौन हैं Javier Olivan, जो Sheryl Sandberg की जगह बनने जा रहे हैं Meta के नए सीओओ

जेवियर ओलिवन मूल रूप से नॉर्थ स्पेन से हैं और वहीं उनकी शुरुआती एजुकेशन शुरू हुई। उसके बाद उन्होंने नवारा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। फिर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई की

अपडेटेड Jun 02, 2022 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
जेवियर ओलिवन ने सोशल मीडिया कंपनी के 15 साल के ग्रोथ के दौर में पर्दे के पीछे रहकर ही काम किया

Javier Olivan : मेटा प्लेटफॉर्म्स में कई अहम भूमिकाएं निभाने के बाद जेवियर ओलिवन कंपनी के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में पद संभालने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी के 15 साल के ग्रोथ के दौर में पर्दे के पीछे रहकर ही काम किया।

ओलिवन करीब डेढ़ दशक से कंपनी में सीओओ का पद संभाल रही शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) की जगह लेंगे। सैंडबर्ग ने बुधवार को सीओओ के रूप में इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। ओलिवन अभी तक कंपनी में कई पदों पर रहे हैं। इससे पहले ओलिवन कंपनी में चीफ डेवलेंपमेंट ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे।

ग्रोथ और बढ़ती कॉस्ट से जूझ रही है कंपनी


यह खबर ऐसे समय आई है जब मेटा स्लो ग्रोथ और बढ़ती इनपुट कॉस्ट के साथ काफी संघर्ष कर रही है। साथ ही वह खुद को सोशल मीडिया कंपनी से मेटावर्स के निर्माण पर केंद्रित कंपनी का रूप देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो एक वर्चुअल वर्ल्ड का कलेक्शन होगा। इसमें एक दशक का समय लग सकता है।

Jungle Cry Review: अंडर-14 रग्बी वर्ल्ड कप जीतने की सच्ची कहानी है अभय देओल की यह फिल्म

स्टैनफोर्ड से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की

जेवियर ओलिवन मूल रूप से नॉर्थ स्पेन से हैं और वहीं उनकी शुरुआती एजुकेशन शुरू हुई। उसके बाद उन्होंने नवारा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में डिग्री और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की।

2007 में जुड़े थे फेसबुक से

वर्ष 2007 के अंत में उनकी फेसबुक में इंटरनेशनल ग्रोथ हेड के रूप में एंट्री हुई। इससे पहले उन्होंने जापान की एनटीटी और सीमेंस में काम किया था। जब वह सोशल मीडिया कंपनी में आए तो फेसबुक लगभग 4 करोड़ यूजर वाली एक नई कंपनी थी। अब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य ऐप्स के लगभग 3.6 अरब यूजर्स हैं।

Dailyhunt से बाहर हुई चाइनीज कंपनी Bytedance, पेरेंट कंपनी VerSe में अपनी हिस्सेदारी बेची

कई देशों में किया विस्तार

अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेशन को देखते हुए, ओलिवन ने भारत, जापान, रूस, इंडोनेशिया और ब्राजील जैसे देशों में फेसबुक का विस्तार किया। आलोचकों का कहना है कि कंपनी ने झूठी खबरों के प्रसार, हेट स्पीच या नुकसानदेह कंटेंट के खिलाफ पर्याप्त सेफगार्ड्स के बिना इमर्जिंग मार्केट्स में यह ग्रोथ हासिल की थी।

अपनी नई भूमिका में ओलिवन इंफ्रास्ट्रक्चर और कॉर्पोरेट डेवलपमेंट की अगुआई करते रहेंगे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उनके पोर्टफोलियो में एडवर्टाइजिंग और बिजनेस प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।