Get App

Justin Trudeau Resignation: भारत से पंगा लेना कनाडा को पड़ गया महंगा, पीएम जस्टिन ट्रूडो आज दे सकते हैं इस्तीफा

Justin Trudeau News: कनाडा को भारत से पंगा लेना महंगा पड़ता नजर आ रहा है। खबर है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को कनाडाई मंत्रियों की बैठक से पहले ही ट्रूडो को ये घोषणा करनी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आज (6 जनवरी 2025) इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 11:43 AM
Justin Trudeau Resignation: भारत से पंगा लेना कनाडा को पड़ गया महंगा, पीएम जस्टिन ट्रूडो आज दे सकते हैं इस्तीफा
Justin Trudeau News: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पिछले काफी समय से पार्टी अंदर पनपे असंतोष का सामना कर रहे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज (6 जनवरी 2025) लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं। द ग्लोब एंड मेल ने रविवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि, जस्टिन ट्रूडो इसी हफ्ते या अलगे एक या दो दिनों के भीतर पद छोड़ सकते हैं। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कॉकस की बुधवार को बैठक होने वाली है। इससे पहले ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा सौंप सकते हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे में ट्रूडो को लगा कि उन्हें कॉकस की बैठक से पहले इस्तीफे को लेकर बयान जारी करना चाहिए ताकि, यह नहीं लगे कि उन्हें उनकी ही पार्टी के सांसदों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सूत्रों का कहना है कि लिबरल पार्टी के कॉकस की बैठक में ट्रूडो को पार्टी नेता के पद से हटाया जा सकता है।

क्या ट्रूडो बने रहेंगे पीएम?

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साफ नहीं है कि ट्रूडो तुरंत पद छोड़ देंगे या नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे। पिछले हफ्ते स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने कहा था कि उनकी टीम लिबरल नेता के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद भी उन्हें प्रधानमंत्री पद पर बनाए रखने का तरीका खोज रही है। हालांकि, अगर ट्रूडो लिबरल नेता के पद से इस्तीफा देते हैं। तब ऐसी स्थिति में ट्रडो आम तौर पर प्रधानमंत्री पद से भी हट जाएंगे। इसकी वजह ये है दोनों भूमिकाएं पारंपरिक रूप से एक ही व्यक्ति के पास रहती हैं। ऐसे मामले में लिबरल पार्टी एक अंतरिम नेता नियुक्त कर सकती है, जो नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। वहीं वे नए नेता के चुने जाने तक पद पर बने रहने का विकल्प भी ट्रूडो चुन सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें