कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज (6 जनवरी 2025) लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं। द ग्लोब एंड मेल ने रविवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि, जस्टिन ट्रूडो इसी हफ्ते या अलगे एक या दो दिनों के भीतर पद छोड़ सकते हैं। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कॉकस की बुधवार को बैठक होने वाली है। इससे पहले ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर इस्तीफा सौंप सकते हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है।