Get App

Justin Trudeau ने कनाडा के PM पद से दिया इस्तीफा, घटती लोकप्रियता और असंतोष के बीच लिया फैसला

Justin Trudeau प्रधानमंत्री के पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुन लिया जाता। उनका कार्यकाल अक्टूबर तक था। इस्तीफे के बाद अब जल्द चुनाव होने की उम्मीद है। नए नेता के चयन की प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस हफ्ते बैठक होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 10:46 PM
Justin Trudeau ने कनाडा के PM पद से दिया इस्तीफा, घटती लोकप्रियता और असंतोष के बीच लिया फैसला
जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के रूप में आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है।

जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के रूप में आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है। पार्टी में बढ़ते असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के बाद उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोमवार को दिए गए एक बयान में उन्होंने हाल के वर्षों की कठिनाइयों को स्वीकार किया। उन्होंने 2015 से अब तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवा के अवसर के लिए आभार भी जताया।

फिलहाल बने रहेंगे प्रधानमंत्री

रिपोर्ट के मुताबिक, PM ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुन लिया जाता। उनका कार्यकाल अक्टूबर तक था। इस्तीफे के बाद अब जल्द चुनाव होने की उम्मीद है।

नए नेता के चयन की प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस हफ्ते बैठक होने की उम्मीद है। ट्रूडो के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आई है जब देश में उनकी लोकप्रियता लगातार घटती जा रही है और अक्टूबर के अंत तक देश में चुनाव होने हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें