जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के रूप में आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है। पार्टी में बढ़ते असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के बाद उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोमवार को दिए गए एक बयान में उन्होंने हाल के वर्षों की कठिनाइयों को स्वीकार किया। उन्होंने 2015 से अब तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवा के अवसर के लिए आभार भी जताया।