Get App

विरोध के आगे झुकी सरकार, केन्या के राष्ट्रपति ने नहीं किया टैक्स हाइक के प्रस्ताव पर साइन

केन्या के राष्ट्रति विलियम रूटो ने विवादित वित्त विधेयक पर साइन करने से इनकार कर दिया। इस बिल को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। केन्या के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस पर राष्ट्रपति ने हामी भरने से इनकार कर दिया और इसमें संशोधन के लिए वापस संसद के पास भेज दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के मुताबिक दावा किया है कि राष्ट्रपति ने कई बदलाव सुझाए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 11:47 AM
विरोध के आगे झुकी सरकार, केन्या के राष्ट्रपति ने नहीं किया टैक्स हाइक के प्रस्ताव पर साइन
केन्या के सांसदों ने अतिरिक्त 270 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए टैक्स बढ़ोतरी के पक्ष में वोट किया था। इसी को लेकर केन्या के नागरिक भड़क उठे और उन्होंने मंगलवार को संसद का घेराव कर दिया और संसद की बिल्डिंग में घुस गए।

केन्या के राष्ट्रति विलियम रूटो ने विवादित वित्त विधेयक पर साइन करने से इनकार कर दिया। इस बिल को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। केन्या के स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस पर राष्ट्रपति ने हामी भरने से इनकार कर दिया और इसमें संशोधन के लिए वापस संसद के पास भेज दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के मुताबिक दावा किया है कि राष्ट्रपति ने कई बदलाव सुझाए हैं जिस पर संसद को विचार करना है। विलियम रूटो करीब दो साल पहले राष्ट्रपति बने हैं और इस पद पर आने के बाद से वह इस समय सबसे गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं। इसे लेकर वह देश को संबोधित भी करने वाले हैं।

मंगलवार को बिल के विरोध में संसद में घुस गए प्रदर्शनकारी

राष्ट्रपति ने जिस फाइनेंस बिल पर साइन करने से मना किया है, उसका देश भर में जबरदस्त विरोध हो रहा था। मंगलवार को इसके विरोध में काफी लोगों की भीड़ संसद के बाहर इकट्ठी हो गई थी और वे संसद की बिल्डिंग में भी घुस गए थे। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर आखिरकार पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।

क्या है पूरा मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें