Get App

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने खोली जस्टिन ट्रूडो की पोल, कहा- कनाडा के PMO से संपर्क में था उसका गुट SFJ

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ओटावा की 'न्याय, कानून के शासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता' को दर्शाते हैं। उसने इंटरव्यू में दावा किया कि 'सिख्स फॉर जस्टिस पिछले दो-तीन साल से प्रधानमंत्री कार्यालय से बातचीत कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 9:16 PM
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने खोली जस्टिन ट्रूडो की पोल, कहा- कनाडा के PMO से संपर्क में था उसका गुट SFJ
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने खोली जस्टिन ट्रूडो की पोल

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पोल खोल दी है। पन्नू स्वीकार किया कि उसका संगठन, सिख फॉर जस्टिस (SFJ), कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के दफ्तर के संपर्क में था। उसके सहयोगी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत के खिलाफ कनाडा के PMO के साथ जानकारी साझा कर रहा था। ये खुलासे कनाडाई ब्रॉडकास्टर CBC News के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किए गए। पन्नू ने कहा कि उसने ट्रूडो को वहां भारतीय राजनयिक मिशन के 'जासूसी नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी' दी।

पन्नू ने कहा कि भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ओटावा की 'न्याय, कानून के शासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता' को दर्शाते हैं। उसने इंटरव्यू में दावा किया कि 'सिख्स फॉर जस्टिस पिछले दो-तीन साल से प्रधानमंत्री कार्यालय से बातचीत कर रहा है।'

भारत कनाडा के संबंधों में गिरावट

पन्नू का इंटरव्यू ऐसे समय आया है, जब भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों में जबरदस्त गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें