खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पोल खोल दी है। पन्नू स्वीकार किया कि उसका संगठन, सिख फॉर जस्टिस (SFJ), कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के दफ्तर के संपर्क में था। उसके सहयोगी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत के खिलाफ कनाडा के PMO के साथ जानकारी साझा कर रहा था। ये खुलासे कनाडाई ब्रॉडकास्टर CBC News के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किए गए। पन्नू ने कहा कि उसने ट्रूडो को वहां भारतीय राजनयिक मिशन के 'जासूसी नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी' दी।