Credit Cards

किंग बनने से पहले ही Charles ने खड़ा कर लिया 1 अरब डॉलर का एम्पायर, जानिए Queen Elizabeth से कितने ज्यादा हैं अमीर

किंग चार्ल्स अपने वेल्थ मैनेजर खुद हैं और अपनी मां Queen Elizabeth से विरासत में कुछ भी हासिल करने से पहले ही अपना एम्पायर खड़ा कर लिया था

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
बीते दशक के दौरान चार्ल्स द्वारा नियुक्त प्रोफेशनल मैनेजर्स की एक टीम ने उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू और प्रॉफिट लगभग 50 फीसदी बढ़ा दिया है

King Charles private portfolio : किंग चार्ल्स 3 औपचारिक रूप से शनिवार को ब्रिटेन के किंग बन गए। उन्हें अपनी मां Queen Elizabeth II की वेल्थ विरासत में मिलने पर विरासत कर यानी इनहेरिटैंस टैक्स के रूप में कुछ भी नहीं देना पड़ा है। चार्ल्स को ब्रिटिश रॉयल फैमिली बिजनेस में सबसे बड़े मनीमेकर्स में से एक माना जाता है।

खड़ा किया 1 अरब डॉलर से ज्यादा का एम्पायर

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने वेल्थ मैनेजर खुद हैं और अपनी मां Queen Elizabeth से विरासत में कुछ भी हासिल करने से पहले ही अपना एम्पायर खड़ा कर लिया था। रिपोर्ट में बताया गया, चार्ल्स ने आधी सेंचुरी यानी 50 साल में एक अरब डॉलर का पोर्टफोलियो तैयार किया है।


Britain: न लाइसेंस न पासपोर्ट की जरूरत, चुनाव में भी नहीं डाल सकते हैं वोट, King Charles III को मिलेंगी ये शाही सुविधाएं

Duchy of Cornwall से होती है मोटी कमाई

चार्ल्स काफी हद तक अपने एस्टेट – डची ऑफ कॉर्नवाल (Duchy of Cornwall) के विकास से जुड़े हुए थे। वहीं उनकी मां ने अपने ज्यादातर पोर्टफोलियो की जिम्मेदारी उन्हें दे रखी थी। डची एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर ड्यूक या डचीस का शासन रहा है। वहीं बीते दशक के दौरान चार्ल्स द्वारा नियुक्त प्रोफेशनल मैनेजर्स की एक टीम ने उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू और प्रॉफिट लगभग 50 फीसदी बढ़ा दिया है।

1,30,000 एकड़ में फैला है यह एस्टेट

1,30,000 एकड़ में फैले डची ऑफ कॉर्नवाल से रेंटल इनकम के रूप में लाखों डॉलर की आमदनी होती है। वह लैंडमार्क क्रिकेट ग्राउंड द ओवल, फार्मलैंड, सीसाइड वैकेशन रेंटल्स, लंदन में ऑफिस स्पेस और सबअर्बन सुपरमार्केट डिपो के ओनर हैं।

Prince Charles बने King Charles III, ताजपोशी पर अपनी मां Queen Elizabeth II को किया याद

उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू लगभग 1.4 अरब डॉलर है। दूसरी तरफ, Queen Elizabeth के पोर्टफोलियो की वैल्यू लगभग 94.9 करोड़ डॉलर है। हालांकि, रॉयल फैमिली की बात करें तो उनकी पूरी दौलत 28 अरब डॉलर के आसपास है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।