Credit Cards

Lionel Messi ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद संन्यास का किया ऐलान, जानें कितनी है मेसी की एक साल की कमाई

Lionel Messi की कप्तानी वाली अर्जेंटीना (Argentina) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है

अपडेटेड Dec 14, 2022 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाने के बाद मेसी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है

FIFA World Cup 2022: कतर (Qatar) में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) चल रहा है। दुनियाभर पर फुटबॉल का खुमार छाया हुआ है। कई बड़े नाम हैं जिनके लिए यह आखिरी फुटबॉल वर्ल्ड कप हो सकता है, इनमें से सबसे बड़ा नाम दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का है। वह खुद इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है। मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना (Argentina) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मंगलवार 13 दिसंबर की देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पिछले बार की रनर-अप क्रोएशिया को 3-0 से पराजित किया। अब 18 दिसंबर रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस या मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विनर से होगा।

मेसी ने संन्यास का किया ऐलान

अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाने के बाद मेसी ने एक मीडिया आउटलेट Diario Deportivo Ole से बातचीत में कहा कि मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं कि हमारी टीम फाइनल तक पहुंची है। फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी वर्ल्ड कप यात्रा समाप्त कर रहा हूं। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं अब इसे आगे तक ले जा पाऊंगा, और इस तरह खत्म करने के लिए, यह सबसे अच्छा समय है।’ इससे ये साफ हो रहा है कि 18 दिसंबर 2022 को मेसी अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी फुटबॉल मैच खेलेंगे और फिर संन्यास ले लेंगे।


1,000 करोड़ रुपये से अधिक है मेसी की कमाई

फोर्ब्स (Forbes list for 2022) की वार्षिक सूची के अनुसार, लियोनेल मेसी दुनिया के सबसे अधिक कमाई वाले एथलीट (World's highest-paid athlete) हैं। पिछले 12 महीनों में सामूहिक रूप से $992 मिलियन कमाने वाले एथलीटों के ग्रुप में मेसी सबसे ऊपर हैं। फोर्ब्स के अनुसार, लियोनेल मेसी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं। 1 मई, 2022 तक मेसी एक साल में $130 मिलियन (लगभग 1,005 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट थे।

पेले-माराडोना की जमात में शामिल होने से एक जीत दूर 

फुटबॉल का महासमर, पहले कदम पर मिली हार लेकिन हार नहीं मानने का जज्बा और सपना पूरा करने का जुनून...। वह सपना जो लियोनेल मेसी पिछले दो दशक से देख रहे हैं और अब कैरियर के आखिरी पड़ाव पर उसे पूरा करने के लिए बस एक आखिरी तिलिस्म तोड़ना है। मात्र 11 साल की उम्र में ग्रोथ हार्मोन की कमी जैसी बीमारी से जूझने से लेकर दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल होने तक मेसी का सफर जुनून, जुझारूपन और जिजीविषा की अनूठी कहानी है।

रविवार को फाइनल में अगर वह टीम को खिताब दिला पाते हैं तो फुटबॉल के इतिहास की जीवित किवदंती बन जाएंगे। रविवार को फ्रांस या मोरक्को को हराकर अर्जेंटीना अगर फीफा विर्ल्ड कप जीत लेता है तो मेसी का नाम पेले और डिएगो माराडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में दर्ज हो जाएगा। साथ ही इस बहस पर भी विराम लग जाएगा कि माराडोना और मेसी में से कौन महानतम है। देश के लिए खिताब नहीं जीत पाने के मेसी के हर घाव पर भी मरहम लग जाएगा।

7 बार बलोन डिओर, रिकॉर्ड 6 बार यूरोपीय गोल्डन शूज, बार्सीलोना के साथ रिकॉर्ड 35 खिताब, ला लिगा में 474 गोल, एक क्लब (बार्सीलोना) के लिए सर्वाधिक 672 गोल कर चुके मेसी को वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने की टीस हमेशा से रही है। उन्हें पता है कि यह उनके पास आखिरी मौका है और इसे यादगार बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बता दें कि अर्जेंटीना ने जब आखिरी बार 1986 में वर्ल्ड कप जीता तब माराडोना देश के लिए खुदा बन गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।