Longest Highway: देश में सड़के तेजी से बनाई जा रही है। इन दिनों पूरे देश में हाईवे भी तेजी से बन रहे हैं। देश का राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (NH-44) सबसे लंबा हाईवे है। इसकी लंबाई 3,745 किलोमीटर है। यह कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर तक जाता है। लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा हाईवे कहां है तो वो पैन-अमेरिकन हाईवे (Pan-American Highway) है। यह अमेरिका से शुरू होकर दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना तक जाता है। इसे दुनिया का सबसे लंबा रोड नेवटर्क कहा जाता है। यह 14 देशों को कवर करता है। यह हाईवे उत्तर से दक्षिण की ओर है।