अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पिछले 6 दिन से लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इसकी वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका जताई है। मौत का आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ सकता है। 12,000 से ज्यादा इमारते जलकर खाक हो गईं हैं। हवा की रफ्तार बढ़ने से आग के फैलने में तेजी आई है। फिलहाल ये 80 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही है, जो अगले 12 घंटों में और बढ़ सकती है। आग से निपटने में अमेरिका की मदद के लिए मेक्सिको से फायरफाइटर्स पहुंचे हैं।
