Get App

अमेरिका में 9% तक जा सकती हैं ब्याज दरें, Mark Mobius ने क्यों दी यह चेतावनी?

मार्क मोबियस ने कहा, इन दिनों वह भारत, ताइवान, ब्राजील और “एक हद तक तुर्की और वियतनाम में” पैसा लगा रहे हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 11:42 AM
अमेरिका में 9% तक जा सकती हैं ब्याज दरें, Mark Mobius ने क्यों दी यह चेतावनी?
मार्क मोबियस को अपने इमर्जिंग मार्केट्स के निवेश के लिए जाना जाता है

Mark Mobius : फेडरल रिजर्व की महंगाई के खिलाफ जारी जंग के बीच अमेरिका में ब्याज दरें बढ़कर 9 फीसदी के स्तर तक जा सकती हैं। दुनिया के दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट्स में शुमार मार्क मोबियस (Mark Mobius) ने यह चेतावनी जारी की है।

मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के कोफाउंडर ने सोमवार को ब्लूमबर्ग टीवी से बातचीत में कहा, “यदि महंगाई 8 फीसदी से ज्यादा है तो आदर्श रूप में ब्याज दरें महंगाई से ज्यादा होनी चाहिए जिसका मतलब है 9 फीसदी।” पॉलिसी मेकर्स के आक्रामक रूप से रेट नहीं बढ़ाने पर कीमतें कम होनी चाहिए, इस पर 86 वर्षीय निवेशक ने कहा कि उन्हें हाल फिलहाल महंगाई घटने की उम्मीद नहीं है।

काबू में नहीं आ रही महंगाई

यह पूर्वानुमान संभवत टेलर रूल (Taylor Rule) का संदर्भ है। एक ऐसा मॉडल, जो कीमतों के दबावों और लेबर मार्केट के आकलन के आधार पर उचित पॉलिसी रेट का सुझाव देता है। फेड पर पिछले काफी समय से 40 साल की ऊंचाई पर बनी महंगाई को काबू में करने का दबाव है। फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद महंगाई काबू में नहीं आ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें