Get App

Masood Azhar: आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, जैश सरगना को अफगानिस्तान से ले जाया गया पाकिस्तान

Masood Azhar Heart Attack: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी इन दिनों अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपा है और यहीं पर रहा उसे दिल का दौरा पड़ा। दौरा पड़ने के फौरन बाद उसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान ले जाया गया। सूत्रों का दावा है कि इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ भी उसके इलाज के लिए कराची पहुंच रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि उसे जल्द ही रावलपिंडी के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल भी ले जाया जाएगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 12:48 PM
Masood Azhar: आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, जैश सरगना को अफगानिस्तान से ले जाया गया पाकिस्तान
Masood Azhar: आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, जैश सरगना को अफगानिस्तान से ले जाया गया पाकिस्तान

पाकिस्तानी आतंकवादी और भारत के दुश्मन मसूद अजहर से जुड़ी एक बड़ी आर रही है। जानकारी के मुताबिक, जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया है। भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी इन दिनों अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपा है और यहीं पर रहा उसे दिल का दौरा पड़ा। दौरा पड़ने के फौरन बाद उसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान ले जाया गया। मसूद को खोस्त प्रांत के गोरबाज इलाके के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया।

News18 के मुताबिक, मसूद अजहर को कराची के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों का दावा है कि इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ भी उसके इलाज के लिए कराची पहुंच रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि उसे जल्द ही रावलपिंडी के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल भी ले जाया जाएगा।

कुछ दिनों पहले जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मसूद अजहर को बहावलपुर में एक जनसभा में भारत के खिलाफ जहर उगला था। 2019 पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी मसूद अजहर को माना जाना है। उसी साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ओर से मसूद को वैश्विक आतंकवादी भी घोषित किया गया था।

2022 में तत्कालीन पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कथित तौर पर कहा था कि अजहर अफगानिस्तान भाग गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें