म्यांमार की सेना (Myanmar’s military) ने मंगलवार को देश में सैन्य शासन के खिलाफ एक कार्यक्रम में जमा हुई आम नागरिकों की भीड़ पर हवाई हमले कर दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में बच्चों और महिलाओं समेत 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। ये लोग सैन्य शासन के विरोधियों द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे। इस नरसंहार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो विचलित कर देने वाली हैं। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इसे परेशान करने वाली घटना बताया है। मरने वालों में महिलाएं और 20-30 बच्चे शामिल हैं।