वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि कोरोना का अगला वेरिएंट क्या होगा, इसे लेकर अनिश्चितता है और यह हमारे लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। WHO के इमजरेंसी प्रोग्राम की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन ने कहा, "हमें अलग तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।" साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल दुनिया में सबसे अधिक केस ओमिक्रोन वेरिएंट के आ रहे हैं और इस वेरिएंट के भी अभी तक कई सब-वेरिएंट सामने आ चुके हैं, जिनमें BA.4, BA.5, BA.2.12.1 आदि शामिल हैं।