Get App

COVID-19 का अगला वेरिएंट होगा और घातक, WHO ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दी चेतावनी

WHO का कहना है कि कोरोना का अगला वेरिएंट क्या होगा, इसे लेकर अनिश्चितता है और यह हमारे लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2022 पर 1:17 AM
COVID-19 का अगला वेरिएंट होगा और घातक, WHO ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दी चेतावनी
WHO चीफ ने कहा कि दुनिया कोरोना टेस्ट की संख्या घटाकर इसके खतरों के प्रति आंख नहीं बंद कर सकती है

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि कोरोना का अगला वेरिएंट क्या होगा, इसे लेकर अनिश्चितता है और यह हमारे लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। WHO के इमजरेंसी प्रोग्राम की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन ने कहा, "हमें अलग तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।" साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल दुनिया में सबसे अधिक केस ओमिक्रोन वेरिएंट के आ रहे हैं और इस वेरिएंट के भी अभी तक कई सब-वेरिएंट सामने आ चुके हैं, जिनमें BA.4, BA.5, BA.2.12.1 आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनसे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती हैं, लेकिन इन उपायों को रणनीतिक तरीके से लागू करने की जरूरत है। वैक्सीन अभी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे प्रभावी हथियार है और इसका दायरा बढ़ाए जाने की जरूरत है।"

कोरोना को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक: WHO चीफ

इस बीच डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने जोर देकर कर कहा है कोविड टेस्ट में नाटकीय रूप से कमी से दुनिया यह नहीं देख रही पा रही है और कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी हा और इसके खतरनाक म्यूटेशन का खतरा बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें