पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इसमें यात्रियों को बंधक बना लिया गया है। पाकिस्तानी सेना ने एक्शन लेते हुए 104 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है। इस दौरान गोलीबारी में कई सैनिक और BLA के लड़ाके मारे गए है। पाकिस्तान पर BLA का अब तक का यह सबसे बड़ा हमला है। कहा जा रहा है कि बलोच आर्मी ने 400 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक बलोच के 16 लड़ाके मारे जा चुके हैं।