प्रमुख पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर (Hamid Mir) को एक दूसरे पत्रकार पर हमले के विरोध में देश की सेना (Pakistani Army) के खिलाफ बोलने के कुछ ही दिनों बाद ऑफ एयर कर दिया गया है। मीर ने Al Jazeera को बताया कि उनसे कहा गया है कि वह सोमवार शाम से Geo न्यूज पर "कैपिटल टॉक" शो की मेजबानी नहीं करेंगे।