Get App

Pakistan: वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने की सेना, आर्मी चीफ की आलोचना, बदले में छीन ली गई TV शो की मेजबानी

हामिद मीर (Hamid Mir) ने कहा कि पिछले हिफ्ते विरोध प्रदर्शन में दिए उनके बयान के बाद से Geo न्यूज पर बहुत दबाव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2021 पर 12:11 PM
Pakistan: वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने की सेना, आर्मी चीफ की आलोचना, बदले में छीन ली गई TV शो की मेजबानी

प्रमुख पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर (Hamid Mir) को एक दूसरे पत्रकार पर हमले के विरोध में देश की सेना (Pakistani Army) के खिलाफ बोलने के कुछ ही दिनों बाद ऑफ एयर कर दिया गया है। मीर ने Al Jazeera को बताया कि उनसे कहा गया है कि वह सोमवार शाम से Geo न्यूज पर "कैपिटल टॉक" शो की मेजबानी नहीं करेंगे।

मीर ने कहा, "मुझे केवल Geo प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि मैं शो की मेजबानी नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले हिफ्ते विरोध प्रदर्शन में दिए उनके बयान के बाद से उन पर बहुत दबाव है। उन्होंने यह नहीं बताया कि ये दबाव किससे आ रहा है।”

इस फैसले का कारण बताते हुए, Geo न्यूज के प्रबंधन ने Al Jazeera से पुष्टि की कि मीर को ऑफ-एयर कर दिया गया है और वह शो की मेजबानी नहीं करेंगे। जानकार सूत्रों ने बताया कि Geo न्यूज़ पर "हामिद मीर को नौकरी से निकालने तक का दबाव है।"

दरअसल पिछले हफ्ते, स्वतंत्र पाकिस्तानी पत्रकार असद अली तूर, जो देश की सरकार और सेना की आलोचनात्मक कवरेज के लिए जाने जाते थे, पर उनके इस्लामाबाद स्थित घर में तीन अज्ञात लोगों ने हमला किया, जिन्होंने उन्हें पीटा और उनके काम के बारे में चेतावनी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें