Get App

25 साल बाद पाकिस्तानी सेना ने पहली बार माना, 1999 के कारगिल युद्ध में था उसका हाथ

Pakistani Army Kargil War: मई और जुलाई 1999 के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में नियंत्रण रेखा के भारतीय इलाके में घुसपैठ की। भारत ने 'ऑपरेशन विजय' के तहत घुसपैठियों को रणनीतिक चौकियों से भागने के लिए मजबूर कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 6:01 PM
25 साल बाद पाकिस्तानी सेना ने पहली बार माना, 1999 के कारगिल युद्ध में था उसका हाथ
रक्षा दिवस के भाषण के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने खुद ये बात कही (FILE PHOTO)

1999 के कारगिल युद्ध के 25 साल बाद, पाकिस्तानी सेना ने पहली बार ये माना कि उस घातक लड़ाई में वो भी शामिल थी। बड़ी बात ये है कि शुक्रवार को रक्षा दिवस के भाषण के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने खुद ये बात कही। रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर में एक भाषण के दौरान जनरल मुनीर ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच 1948, 1965, 1971 और कारगिल युद्धों के साथ-साथ सियाचिन में भी हजारों लोगों ने इन संघर्षों में अपना बलिदान दिया है।"

मई और जुलाई 1999 के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में नियंत्रण रेखा के भारतीय इलाके में घुसपैठ की। भारत ने 'ऑपरेशन विजय' के तहत घुसपैठियों को रणनीतिक चौकियों से भागने के लिए मजबूर कर दिया।

'कश्मीरी स्वतंत्रता सेनानी' या 'मुजाहिदीन'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें